
शराब माफिया पर चेरियाबरियारपुर पुलिस की बड़ी कामियाबी
चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई कर सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के गाजगौर गाछी बसही स्थित झाड़ी से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब की भारी खेप और तीन मोटरसाइकिल बरामद की। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और शराब तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका लगा है।
👉झाड़ी में छिपाकर रखी थी भारी खेप
चेरियाबरियारपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि झाड़ी में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी अपने नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँची और छापेमारी की। छानबीन के दौरान झाड़ियों के बीच से Royal Stage Premium Whisky की 375 एमएल की कुल 1361 बोतलें बरामद हुईं। जब्त शराब की कुल मात्रा 510.375 लीटर आंकी गई है। शराब के साथ-साथ पुलिस ने मौके से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। इनमें शामिल हैं—1. पल्सर (BR 33Q 2582), हीरो स्प्लेंडर प्लस (BR 09AU 4668), हीरो स्प्लेंडर (BR 09AE 5306) पुलिस का मानना है कि ये मोटरसाइकिल शराब की ढुलाई और तस्करी के काम में प्रयुक्त की जाती थीं। चेरियाबरियारपुर क्षेत्र लंबे समय से शराब माफियाओं के सक्रिय ठिकाने के रूप में जाना जाता रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के अनुसार, बरामद की गई शराब बड़ी सप्लाई का हिस्सा थी जिसे स्थानीय नेटवर्क के जरिए विभिन्न इलाकों में पहुँचाया जाना था।
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद शराब और मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने में रखा गया है। इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहन छानबीन जारी है और शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब तस्करी के कारण इलाके में अपराध और अव्यवस्था बढ़ रही थी। अब पुलिस की सक्रियता से तस्करों पर नकेल कसने की उम्मीद जगी है। कुल मिलाकर, चेरियाबरियारपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल तस्करी नेटवर्क को कमजोर करने वाली है बल्कि प्रशासन के सख्त रुख का भी सबूत है।
बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर से बेगूसराय न्यूज प्लेटफॉर्म के लिए दिवाकर कुमार की रिपोर्ट
